10/31/2007

पहचान लिया मसजिवी जी है

Trouble...

जरूर कमीशन पर बना होगा, अब यह मत कहना भी भारतीय ने बनाया था।

Big Foot was here

कानून के हाथ बडे लम्‍बे होते है कभी देख नही है किन्‍तु किसी ब्‍लाग के पैरों के बारे में जरूर सुना था आज देख भी लिया :)

Roller Granny

वाह दादी वाह, कमाल करती हो,

The dumbest tattoo ever?

पहचान लिया मसिजीवी जी है।

हमरा चूहवा रखे रहिऐगा अबकी बार आयेगे तो ले जायेगें :)

Intense Bike Skills

रूकी गाड़ी पर कौन न करतब कर ले ;)

Santa Indulged Himself?

काहे के बुढौती मे बच्‍चों हड्डी तुडवाने का चसका लगा है, ज्‍यादा शौक हो, तो बताओं एक मुस्‍टन्‍डा भेज दूँ

   
हम अपना सामूहिक ब्‍लाग महाशक्ति समूह 1 नवम्‍बर से प्रारम्‍भ कर रहे है। आपका हार्दिक स्‍वागत है।

10/26/2007

थोडा़ मन बदल लिया जाये,

Time Loss करने के कुछ सर्वोत्‍तम साधन






10/23/2007

Jimmy Moses as "Mr. Jokelani" (Part 1 & 2)

आज मै मिस्‍टर जोकलानी से मिला काफी अच्‍छा लगा सोचा लगे हाथ आपसे भी मिलवा दिया जाये, अब तो इनका पर‍िचय देना उचित नही है आप खुद ही सुन लीजिऐ मिस्‍टर जोकलानी के श्री मुँख से





कैसे लगे मिस्‍टर जोकलानी ?

10/22/2007

मजा न आये तो पैसे वापस

मुझे आपनी तोंद पर गर्व है, क्‍या आपको है?


बड्डी-बड़डी कार देख के तो मुँह मे पानी आ रहा है। (आंटी का चेहरा कुछ कुछ सोनियॉं गांधी से मिलता दिख रहा है।)

भाई क्‍या तौलिया है! और है क्‍या ? सुशु करके का मन कर रहा है, उठाऊँ टॉंग ?
भगवान का शुक्र है कि हम उछले बोट नही

पैसे वापसी के लिये अपने मैसेज बाक्‍स में जा कर लिखे blogger और 420420 पर SMS करें, अगली पोस्‍ट में आपसे फिर से पैसे वसूल लिये जायेगें। :)

10/20/2007

क्‍या आप रावड़ बनना चाहते है ?

चित्र स्‍पष्‍ट देखने के लिये चित्र पर क्लिक करें।

अभी भी सोचना बाकी है ?
नवमी पर्व मंगलमय हो

10/17/2007

“रंगीला राजस्‍थान”



राजस्‍थान की कहानी चित्रों के बिना हमेशा अधूरी रह जाती है। कुछ चित्र तो राजस्‍थान की पूरी की पूरी झलक दिखा जाते है। अब ये ही दो चित्रों ले लीजिए, इन चित्रों में महिलाऐं, पगड़ी पहना आदमी और ऊँट राजस्‍थान की पूरी कहानी वर्णन कर रहे है। इसलिये तो राजस्‍थान को “रंगीला राजस्‍थान” कहा जाता है।

10/16/2007

भारत की दुर्लभ तस्‍वीर










यह तस्‍वीरे उस समय की है जब भारत गुलाम था किन्‍तु चित्र में देखने से स्‍पष्‍ट है भारत किसी दृष्टि से असम्‍पन्‍न नही था। भले ही एक बहुत बड़ा वर्ग गरीबी और भुखमरी से पीडि़त था किन्‍तु भारत के कुछ वर्ग आज की तरह राज कर रहे थें।

10/09/2007

New Sexy Bom - मल्लिका विपाशा की खैर नही









इन चित्र को देख कर हेलन भी अपनी जवानी के दिनों शरमा जाती। यह बताइये आपको कौन सी पंसद है?

10/07/2007

ले सबकी जान लाल गरारा



एक बहुत ही प्रशिद्ध हुआ गीत आपने ही सुना ही होगा, जिसमें गायिका गाती है ले सबकी जान लाल गरारा लाल गरारे ने किसी की जान ली कि नही किन्‍तु भारतीय तर्ज पर विदेशों में बंसती गरारे के दिवाने मिल जायेगें। मोनिका बेल्लुक्की के चित्र वास्‍तव में यह प्रदशित करता है कि सुन्‍दरता सिर्फ अंग प्रदर्शन पर ही निर्भर नही करती है जैसा कि भारत में आज कि फिल्‍मों दर्शाया जा रहा है। वास्‍तविक सुन्‍दरता वही है जिसमें शालीनता हो।

10/06/2007

10/04/2007

भाग धन्‍नो भाग, तेरे पीछे ब्‍लागर पड़े है


धन्‍नो की रफ्तार जॉंचने के लिये चित्र पर क्लिक कीजिऐ :)