3/28/2008

सेक्‍सी ओंठों पर धब्‍बा

Lips

वैधानिक चेतावनी - धूम्रपान स्‍वस्‍थ्‍य और ओंठ दोनों के लिये हानिकारक है।

3/26/2008

आँखों में तेरी अज़ब सी अज़ब सी अदाएं हैं


दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone )

आँखों में तेरी अज़ब सी अज़ब सी अदाएं हैं
दिल को बनादे जो पतंग साँसे यह तेरी वोह हवाएँ हैं
आयी ऐसी रात है जो बहुत खुशनसीब है
चाहे जिसे दूर से दुनिया, वोह मेरे करीब है
कितना कुछ कहना है फिर भी है दिल में सवाल कहीँ
सपनों में जो रोज़ कहा है वोह फिर से कहूं या नहीं
आँखों में तेरी अज़ब सी अज़ब सी अदाएं हैं
दिल को बनादे जो पतंग साँसे यह तेरी वोह हवाएँ हैं
तेरे साथ साथ ऐसा कोई नूर आया है
चांद तेरी रौशनी का हल्का सा एक साया है
तेरी नज़रों ने दिल का किया जो हश्र, असर यह हुआ
अब इनमे ही डूब के हो जाऊं पार, यही है दुआ
आँखों में तेरी अज़ब सी अज़ब सी अदाएं हैं
दिल को बनादे जो पतंग साँसे यह तेरी वोह हवाएँ हैं

बाबा रामदेव की चेली के द्वारा नौली क्रिया का प्रदर्शन

3/23/2008

रोजर फेडरर कहीं ब्योर्न बोर्ग के पुर्नजन्‍म तो नहीं

दुनिया के नंबर एक टेनिस (Tennis) खिलाड़ी स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर (Roger Federer) ने लगातार पाँचवीं बार विंबलडन का ख़िताब जीतकर महान ब्योर्न बोर्ग (Bjorn Borg) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अब इसे फेडरर की महानता की कहा जायेगा या ब्योर्न बोर्ग क्‍योकि दोनो अपने आप में महान है। नीचे कुछ चित्र है जो यह बताते है कि कि इस जन्‍म में भी अवतार हो सकता है। ब्योर्न बोर्ग आज फेडरर को देख निश्‍चित रूप से अपने पिछले दिन याद कर रहे होगा।

ब्योर्न बोर्ग के बारे कहा जाता है कि 1978, 79, 80 में बोर्ग पेरिस के 'क्ले कोर्ट' पर लगातार खिताब (फ्रेंच) जीतने में जुटे हुए थे, उन्हीं वर्षों में वे एक अलग सतह अर्थात लंदन के 'ग्रास कोर्ट' पर भी खिताब जीत रहे थे और वह भी लगातार। जी हाँ 1978, 79 व 80 में बोर्ग ने विम्बलडन खिताब भी जीतकर एक विशिष्ट कीर्तिमान बनाया था।

अपने विजय अभियान में बोर्ग ने यदि फ्रेंच ओपन में जी. विलास (78), वी. पेक्की (79) और जेरुलाइटिस (80) को हराया था तो इन्हीं तीन वर्षों में ग्रास कोर्ट के मास्टर माने जाने वाले जिमी कोनोर्स, रास्को टेनर एवं जॉन मेकनरो को विम्बलडन में हराया था।
दो विभिन्न सतहों पर खिताबी हैट्रिक बनाना आसान बात नहीं थी किंतु महान बोर्ग ने इसे संभव बनाया था। जब ग्रास कोर्ट के मास्टर पीट सैम्प्रास एक अदद 'फ्रेंच खिताब' के लिए तरसते रहे हों अथवा 'क्ले मास्टर' इवान लेंडल ' विम्बलडन' की आशा में ही मुरझा गए हों, वहाँ बोर्ग की दोनों में हैट्रिक उन्हें विशिष्ट खिलाड़ी ही बनाती है।

फेडरर के दिल में आज सिर्फ यही कसक होगी कि वह आप नही जीत पाये है तो सिर्फ फ्रेंच ओपन कहते है कि यह लाल मिट्टी हर किसी को नही सुहाती है, यही कारण है कि आज तक कई दिग्‍गजो को यह खिताब नही जीत पाने का मलाल है।

नीचे चित्रों में ब्योर्न बोर्ग और रोजर फेडरर को एक साथ देखिए।

 

 

 

इस ब्‍लाग पर पिछली पोस्‍ट - अन्ना तुम ऐसी क्‍यूँ हो ?

3/15/2008

अन्ना तुम ऐसी क्‍यूँ हो ?

अन्ना कुर्निकोवा टेनिस का वह नाम जो शायद ही कोई टेनिस प्रेमी भूला हो, भले ही टेनिस में अन्‍ना के जलवों के दर्शन न हुऐ हो किन्‍तु विज्ञापनों की दुनिया में उनका कोई सानी नही रहा है। 90 के दशक में रूस ने महिला टेनिस में सफलता का पहला स्वाद चखा अन्ना कुर्निकोवा के रूप में। 1998 तक आते-आते वो डब्लूटीओ की टॉप-20 तक जा पहुँची और 2000 में वो आठवें पायदान तक पहुँच गई। डबल्स में तो उन्होंने कई ग्रैंड स्लैम जीतकर पहले पायदान पर जगह बनाई।

 

कुछ अन्‍ना के बारें में ---

Name: Anna Sergeyevna Kournikova
Birth date: 07-06-1981
Parents: Alla and Sergei Kournikov
Place of birth: Moscow (former Soviet Union)
Present Residence: Miami Beach, Florida, United States
Height 1.73 m (5 ft 8 in)
Turned Professional: October 1995
Plays: Right-handed
Retired: 2003
Career titles:singles-0,doubles-13
Best rankings:singles-08(20-11-2000),doubles-01(22-11-1999)

 


Anna Kournikova


Anna Kournikova


Anna Kournikova



Anna Kournikova


Anna Kournikova

 The image “http://i.cnn.net/si/pr/subs/swimsuit/images/04_akournikova_01.jpg” cannot be displayed, because it contains errors.

The image “http://www.popstarsplus.com/images/AnnaKournikovaPicture.jpg” cannot be displayed, because it contains errors.

The image “http://img252.imageshack.us/img252/194/410annakournikovasportsnx1.jpg” cannot be displayed, because it contains errors.

अन्‍ना की अधिकतर ऐसी ही तस्‍वीरे मिलती है :) और दिल बोल उठता है अन्‍ना तुम ऐसी(सेक्‍सी) क्‍यूँ हो ?

World's most hairiest man

विश्‍व का सबसे अधिक बालों वाला आदमी

 

most hairiest man


most hairiest man


most hairiest man


most hairiest man

 

ये है मिस्‍टर - Yu Zhenhuan  ( यू जेनहुआन)

3/12/2008

3/06/2008

शिवरात्रि मस्‍ती

3/03/2008

हमको पता है जी

Brahmins in India have become a minority

3/01/2008

चढ़ गयो पापी बिछुआ