4/28/2007

लैला पहलवान




मशहूर मुक्‍केबाज मोहम्‍मद अली की पुत्री लैला अ‍ली जो महिला मुक्‍केबाजी का शीर्ष नाम है तो लिजिये लैला अली के नाम का एक गाना फिल्‍म का नाम है हमसे है मुकाबला ---
ओय ओले ओ ओले ओ ओ
ओय ओले ओ ओले ओ ओ
ओले ओ ओले ओ ओ
मुक़ाबला मुक़ाबला लैला ओ हो लैला
मुक़ाबला सुभान अल्लह लैला ओ हो लैला
अपना क़ाफ़िला जब प्यार से चला
लोगों का दिल जला यारों का दिल मिला
मोहब्बत का यहि सिलसिला
ओले ओ
मुक़ाबला मुक़ाबला लैला ओ हो लैला
मुक़ाबला सुभान अल्लह लैला ओ हो लैला
jurassic park में सुंदर से जोड़े jazz music गायें मिल के
picasso की painting मेरा पीछा पकड़ के texas में नाचें मिल के
cowboy देखें मुझे playboy छेड़ें मुझे
sex मेरे तन में हो mix मेरे मन में हो
pop music जैसी लैला strawberry जैसी आँखें
lovestory बन जाने दे picture ठोड़ी चल जाने दे
होन्ठों पे सबके दिल का तराना है
बन्दूकें तान के गोली चलाने से प्यार कभी मरता है क्या
मछली पकड़ने का जाल बिछाने से अम्बर के तारे फँसते क्या
भूकंप आये तो क्या भूमी फट जाये तो क्या
आसमाँ झुकता नहीं प्यार कभी रुकता नहीं
आ मेरी प्यरी मैना प्यार की दो बातें कर ले
तेरा-मेरा होगा संगम झूम-झूम नाचें गायें
ख़ुशियां हमारी सागर सी लहरायें
मुक़ाबला मुक़ाबला लैला ओ हो लैला
मुक़ाबला सुभ हान अल्लह लैला ओ हो लैला
ओया ओले ओ ओया ओले ओ ओ -३

4/27/2007

किसमे है दम - हार्स पावर या डाग पावर


दुनिया का सबसे बड़ा कुत्‍ता

4/24/2007

गुब्‍बारों ने लिया आकार

गुब्‍बारे से बनी कला कृतियॉं









इन्हे भी देखे

यह है विदेश में रहने वाली मिसेज एक्‍स आन्‍टी हाल मे डाक्‍टरों ने इन्‍हे आधे दर्जन नौनिहालों की के जन्‍म देने की घोषणा कि है तो मिलिये मिसेज एक्‍स आन्‍टी से स्‍वीट परिवार सें
अभी तो हम दो है छ: होना अभी बाकी है।

मिस्‍टर एण्ड मिसेज एक्‍स अपने बेबी सिक्‍स के साथ

आयला हमारे तो छ: छ: भाई थैक्‍यू मम्‍मी प्‍लीज तीन और दे दों। (शायद फुटबाल टीम की सोच रहे हो)

हम दो हमारे छ: भाई



4/13/2007

आजा मेरी गाड़ी मे बैठ जा

4/07/2007

अन्‍ना कोर्निकोवा









यह है अपने समय की रूस की महान महिला खिलाड़ी जो अपने देश का नाम खेल मे तो कम माडलिंग मे ज्‍यादा रौशन किया है। अपने टेनिस के कैरियर मे यह विश्‍व वरीयता की अठवे नम्‍बर की खिलाड़ी रह चुकी है पर दुर्भाग्‍य कि इन्‍होने कभी भी कोई डब्‍लू टी ए टाईटिल नही प्राप्‍त किया। किन्‍तु अपने माडलिंग और खूबसूरती के दम पर सबसे अधिक कमाऊ महिला खिलाडि़यों मे शामिल रही है। कुछ वर्षो पूर्व सहारा परिवार के कार्यक्रम मे यह भारत में आई थी और आश्‍चर्य की बात है कि इन्‍हे भारतीय साड़ी मे भी देखा गया था। इन्‍होने अपने पूर्व ब्वॉय फ्रेन्‍ड और मशहूर गायक ऐनरिके के साथ एक म्‍यूजिक वीडियों मे भी काम किया था।कुछ समय पूर्व इस महिला खिडाली के शादी भी किसी भाग्‍यशाली पुरूष सू हुई थी पर वह ज्‍यादा दिनों तक भाग्‍यशाली नही बना रह सका और जल्‍द ही तलाक हो गया। इस समय यह माडलिग मे तो दिखती है किन्‍तु खुद का प्रशिद्धि देने वाले खेल से नदारत है। जो शायद इनके भविष्‍य के लिये उत्‍तम है। भले ही अन्‍ना ने टेनिस छोड दिया हो किन्‍तु उनके चाहने वालों चाहत कम नही हुई है। मुझे याद है जब सन 2000 मे अन्‍ना का मैच चल रहा था तो उसी मैच के दौरान एक कथित प्रेमी ने अपने पूरे कपड़े उतार कर पूरे कोर्ट मे चक्‍कर लगाया था। (यह फोटो नही दिया गया है नही तो कइयों पर नागवार गुजरता) :)