7/14/2007

सबसे Sexy कौन है ?

Martina Hingis

MARIA SHARAPOVA

SERENA & VENUS

बिम्‍बल्‍डन का खिलाब भले ही वीनस बिलियम्‍स (WILLIAMS, VENUS ) ले उड़ी हो किन्‍तु रूसी सुन्‍दरी मारिया शारापोवा (SHARAPOVA, MARIA ) को उक सर्वेक्षण के मुताबिक उन्हें सबसे सेक्सी विंबलडन चैंपियन चुना गया। इस सर्वेक्षण में मारिया अपनी नजदीकी प्रति‍द्वन्‍दी क्रिस येवार्ट (Chris Evert) से काफी आगे रही तथा आपने समय की महान खिलाड़ी स्‍ट्रेफी ग्राफ तीसरे स्‍थान पर रही तथा इन सबके बाद मारिया बेनो, सेरेना विलियम्स(WILLIAMS, SERENA ) और मार्टिना हिंगिस (HINGIS, MARTINA ) का नंबर आता है।

7/06/2007

हिन्‍दी को एक और सफलता

आज हिन्‍दी के क्षेत्र में एक नया अजूबा देखने को मिला। आज मै अपने ब्‍लाग पर की टिप्‍पणियों को स्‍वीकृति दे रहा था तभी अचानक बगल के गूगल एडसेन्‍स की ओर गई। एडसेन्‍स को देखते ही आश्‍चर्य का ठिकाना न था। गूगल एडसेन्‍स में एक साथ 4-4 विज्ञापन आ रहे थे वो भी हिन्‍दी में। है न हिन्‍दी के लिये अच्‍छी बात ? :)




7/03/2007

एक अपील यह भी




दिनाक 07-07-2007 को विश्व के 7 अजूबो के नामो की घोषणा की जानी है हमारे देश का प्रेम का प्रतीक विश्व मे अपनी सुंदरता के लिए चर्चा के लिए जाने जाना वाला ग़ौरव ताज भी विश्व के 7 अजूबो के नामो की सूची मे होने की शामिल होने की होड़ मे शामिल है , भारत ही नही तमाम विश्व के सौंदर्य प्रेमियो द्वारा ताज के पक्ष मे वोटिंग की जा रही. हमारे देश के राजा सूर्य बर्मन द्वारा 1200 ई0 भगवान विष्णु को समर्पित भारतीय संस्कृति के ग़ौरव और इतिहास को सुरक्षित रखने और भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से वास्तु कला और ग्रह नक्षत्रो की गरना के आधार प र भव्य आंगकोर मंदिरो का संकुल बनबाया था जो एतिहासिक वास्तुकला के लिए जाना जाता है कृपया नीचे लिखी साइट प र किलिक करे 21 अजूबो मे से ताज के साथ साथ भारतीय ईतिहासिक धरोहर आंगकोर मंदिर को भी विश्व के 7 नामो की सूची मे सम्मिलित करने के पक्ष मे अपना वोट दे .
http;//www.new7wonders.com/index.php?id=366
http;//www.new7wonders.com/index.php?id=315