6/14/2008

जीवन सुधारने के लिये 24 घन्टे में 24 बातें

आज की पोस्‍ट में दो पोस्टें है पहली तो आप देख ही रहे है दूसरी आगे देखेगे-

 

    1. ताश के पत्ते अच्छे हों तो आदमी ईमानदारी से खेलना पसंद करता है।

    2. आदमी जवानी में सोचता है कि पैसा सबसे अहम चीज है और बुढ़ापे में यह हकीकत उस पर खुल जाती है।

    3. अगर आप किसी बार बार आने वाले दुष्ट से पिण्ड छुड़ाना चाहते हैं तो उसे कुछ पैसा उधार दे दीजिये।

    4. मां को अपने बेटे को आदमी बनाने में बीस बरस लगते हैं और एक अन्य महिला उसे बीस मिनिट में बेवकूफ बना देती है।

    5. काम दुनिया में सबसे बड़ी चीज है, इसलिये हमें चाहिये कि हमेशा कल के लिये भी रहने दिया करें।

    6. सच्चा प्रेम भूत की तरह है - चर्चा उसकी सब करते हैं, देखा किसी ने नहीं।

    7. काम दुनिया में सबसे बड़ी चीज है, इसलिये हमें चाहिये कि हमेशा कल के लिये भी रहने दिया करें।

    8. पत्ते अच्छे हों तो आदमी ईमानदारी से खेलना पसंद करता है।

    9. अगर ईश्वर न भी हो तो उसका आविष्कार कर लेना जरूरी है।

    10. बाबा आदम के जमाने से ही बेवकूफ बहुमत में रहते आये हैं।

    11. तन्दुरुस्ती वह चीज है जिससे आपको यह मालूम होता है कि साल का यही बेहतरीन वक्त है।

    12. कुछ फिल्मी सुन्दरियां मन्दिर में भी धूप का चश्मा पहनकर जाती हैं; उन्हें डर लगा रहता है कि कहीं भगवान उन्हें पहचान कर ऑटोग्राफ न मांग बैठें।

    13. गरीबी अमीरों लिये एक पहेली है; समझ में नहीं आता कि लोगों को खाना चाहिये तो वे घण्टी क्यों नहीं बजा देते।

    14. आर्टस्कूल वह जगह है जहां लड़कियां हाईस्कूल और शादी के बीच का वक्त गुजारती हैं।

    15. अनुभव हमारे ज्ञान को बढ़ा देता है लेकिन हमारी बेवकूफियों को कम नहीं करता।

    16. खुदा बेवकूफों को महफूज रखे, उन्हें खत्म न हो जाने दे; क्योंकि अगर वो न रहे तो समझदारों की रोजी मुश्किल हो जायेगी।

    17. अपनी आमदनी के अन्दर खर्च करो चाहे इसके लिये तुम्हें कर्ज ही क्यों न लेना पड़े।

    18. नाश्ते से पहले कुछ काम न करो; अगर नाश्ते से पहले कुछ करना ही पड़े, तो पहले नाश्ता करो।

    19. गरीबों को याद रखो, इसमें कुछ खर्चा नहीं होता।

    20. कई बीवियां रखने में एक फायदा है; वे अपने पति से लड़ने की बजाय आपस में ही लड़ती रहती हैं।

    21. खूबसूरत औरत आंखों के लिये स्वर्ग है, आत्मा के लिये नरक है, और जेब के लिये दिवाला है।

    22. आदमी की आधी जिंदगी उसके माता-पिता बिगाड़ देते हैं, बाकी आधी उसके बच्चे।

    23. बाबा आदम के जमाने से ही बेवकूफ बहुमत में रहते आये हैं।

    24. हर औरत को शादी करनी चाहिये- पर मर्द को हरगिज नहीं।

     

      याना गुप्‍ता Yana Gupta

       

      कुछ दिनों पहले शिकायत मिली थी कि आजकल पर देवियों के दर्शन नही हो रहे है, जिसके कारण भक्‍तों को काफी निराशा हो रही है। भक्‍तों से निवेदन है कि वह निराश न हो, समय पर देवियाँ भक्तों से प्रसन्‍न होकर दर्शन अवश्य देगी। भक्ति की शक्ति पर विश्‍वास रखें :) 

      6/08/2008

      New French Open Champion Ana Ivanovic

      अना इवानोविच, दिनारा साफिना को हरा कर नई फ्रेंच ओपन महिला विजेता हो गई, इसके साथ ही साथ वह डब्‍लूटीए खिलाडि़यों की वरीयता सूची में शारापोवा को अपदस्‍थ कर नम्‍बर एक खिलाड़ी भी बन गई है।

      Ana Ivanovic nice pictures

      Ana Ivanovic nice pictures

      Ana Ivanovic nice pictures

      Ana Ivanovic nice pictures

      6/06/2008

      Time Loss शतकिया पारी में, अदिति का डांस

      आज देख ही रहा था तो पता चला कि यह ब्‍लाँग भी अपनी शतकियॉं पारी खेल चुका है। इसी के उपलक्ष देखिये अदिति का डांस। :)

      6/04/2008

      फ्रेंच ओपन - Roger Federer Vs. Fernando González

      पहले सेमीफाईनल के लिये रफाएल नाडाल और नोवाक डेचकोविच पहले ही स्‍थान बना चुकें तथा दूसरे सेमी फाइनल के लिये रोजर फेडरर और फेरनान्‍डो गोंज़लेज़  तथा गैल मोंफिल्स और डेविड फेरर आपस में भिडेगें।
      Roger Federer SUI (1) Fernando Gonzalez CHI (24)
      इस दोनों के बीच हुये अब तक के मुकाबले में फेडरर भारी पड़े है किन्‍तु इसी साल हुये अन्तिम मुकाबले में फेरनान्‍डों ने फेडरर को मात दी थी, इसलिये वर्तमान आकड़ो के हिसाब से यह कहना ठीक न होगा कि आसानी से जीत जायेगें। एटीपी रैंकिग में फेडरर नम्‍बर 1 है तो  फेरनान्‍डो गोंज़लेज़  भी शीर्ष 25 में स्‍थान रखते हुऐ किसी भी बड़े उलट फेर का माद्दा रखते है।
      दूसरे सेमी फाइनल में मामला ओर रोचक हो सकता है गेल यदि अपने सबसे अच्‍छे फार्म में है तो डेविड भी फेडरर से भिड़ने को बेकरारह होगें। निश्चित रूप से एक गैरवरीय खिलाड़ी का 5वीं वरीयत प्राप्‍त खिलाड़ी के बीच धासू मुकाबला देखने को मिलेगा।

      Gael Monfils FRA

      David Ferrer ESP (5)

      http://94.img.v4.skyrock.com/94d/gael-monfils/pics/476813354_small.jpg http://www.typicallyspanish.com/spain/uploads/1/davidferrerdisapp_inted.jpg