एक मर्द और एक औरत खड़े थे , वही पर एक कुयें पर वो औरत पानी पीने गई और मर्द खड़ा रहा। कुये पर एक औरत पहले से ही मौजूद थी। जब वो औरत पानी पीने गई तो वहाँ मौजूद औरत ने उससे पूछा कि तुम्हारा उस मर्द के साथ क्या ताल्लुकात है ? औरत ने कहा- ''उसकी सास और मेरी सास माँ-बेटी है।''
उपरोक्त सवाल में मर्द और औरत के ताल्लुकात को बयां किजिये।
महाशक्ति पर जनमत - क्या चाय की दुकान खोलना हीन काम है? जनमत की लेना और अपनी राय देना न भूलें।
कुछ ईमेल जो शेयर करने को मन करता है और भी बहुत कुछ जो दिल कहता है जरा करो कुछ हट कर
6/25/2009
6/24/2009
अनचाही पोस्ट से छुटकारा पाऊँ कैसे ?
कुछ दिनों से मेरे ब्लाग पर पता नही क्या समस्या आ रही है कि अपने आप फेसबुक का प्रचार अपने आप इस ब्लाग पर आ जाता है। मै इसे कई दिनों से परेशान हूँ। इन अनचाही पोस्ट से किस प्रकार निजाद पा सकता हूँ यदि किसी ब्लागर भाई के पास सुझाव/सलाह हो तो देने का कष्ट करे।
ज़रा याद करें: Pramendra ने आपको फेसबुक का सदस्य बानने का न्यौता दिया है...
|
Subscribe to:
Posts (Atom)