7/03/2007

एक अपील यह भी




दिनाक 07-07-2007 को विश्व के 7 अजूबो के नामो की घोषणा की जानी है हमारे देश का प्रेम का प्रतीक विश्व मे अपनी सुंदरता के लिए चर्चा के लिए जाने जाना वाला ग़ौरव ताज भी विश्व के 7 अजूबो के नामो की सूची मे होने की शामिल होने की होड़ मे शामिल है , भारत ही नही तमाम विश्व के सौंदर्य प्रेमियो द्वारा ताज के पक्ष मे वोटिंग की जा रही. हमारे देश के राजा सूर्य बर्मन द्वारा 1200 ई0 भगवान विष्णु को समर्पित भारतीय संस्कृति के ग़ौरव और इतिहास को सुरक्षित रखने और भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से वास्तु कला और ग्रह नक्षत्रो की गरना के आधार प र भव्य आंगकोर मंदिरो का संकुल बनबाया था जो एतिहासिक वास्तुकला के लिए जाना जाता है कृपया नीचे लिखी साइट प र किलिक करे 21 अजूबो मे से ताज के साथ साथ भारतीय ईतिहासिक धरोहर आंगकोर मंदिर को भी विश्व के 7 नामो की सूची मे सम्मिलित करने के पक्ष मे अपना वोट दे .
http;//www.new7wonders.com/index.php?id=366
http;//www.new7wonders.com/index.php?id=315

7 comments:

Arun Arora said...

अच्छा प्रयास पर बहुत देर से

Neelima said...

भाई जी बाल बच्चों वाले जन हैं हम कृपया अपने बिलाग का टाइटल बदलल्लियो जी किलिक करते हुए ही डर लगता है !

mamta said...

उफ़ हो हम तो सोच रहे थे कि फिर कोई गाड़ी होगी पर आपने तो आज चौंका ही दिया।

मेरे ख़्याल से वोटिंग के लिए तो अब देर हो चुकी है।

Rakesh Pasbola said...

भाई आपका प्रयास सराहनीय है लेकिन मुझे लगता है अब काफी देर हो चुकी है

Rakesh Pasbola said...

भाई आपका प्रयास सराहनीय है लेकिन मुझे लगता है अब देर हो चुकी हैं

ePandit said...

हाँ मैंने भी इसके लिए वोट किया है, वाकी ऐतिहासिक और दर्शनीय स्थल है।

Pramendra Pratap Singh said...

आप सभी का धन्‍यवाद