1978 में फिल्म राम कसम के दौरान एक आकर्षक मुद्रा में रेखा।
रेखा, जो कि बॉलीवुड की विख्यात, प्रतिभावान एवं लोकप्रिय अभिनेत्री हैं, का जन्म 10 अक्टूबर 1954 को हुआ था। वे दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुप्रसिद्ध निर्माता जेमिनी गनेशन तथा दक्षिण भारतीय अभिनेत्री पुष्पवल्ली की पुत्री हैं तथा उनका असली नाम भानुरेखा गनेशन है। किन्तु यह बात 1970 दशक में ही ज्ञात हुआ जब रेखा ने एक पत्रिका को जानकारी दी कि उसके माता पिता विवाहित नहीं थे और वह बचपन में अपने माता के संरक्षण में रही है।
रेखा ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुवात तो एक तेलुगु फिल्म में बाल कलाकार के रूप में की थी किन्तु नायिका के रूप में वह सन् 1969 में गौदाल्ली सीआईडी 999 नामक कन्नड़ फिल्म में आईं जिसमें हीरो डॉ राजकुमार थे। बॉलीवुड में रेखा को सन् 1970 में बनी फिल्म सावन भादों में हीरो नवीन निश्चल थे के साथ हीरोइन बनने का अवसर मिला। सावन भादों नवीन निश्चल तथा रेखा दोनों की ही पहली फिल्म थी। कहानी किस्मत की, रामपुर का लक्षमण, प्राण जाय पर वचन न जाय, मुकद्दर का सिकंदर, खूबसूरत आदि रेखा की सफल फिल्मों में से हैं।
एवार्ड्स
- 1981 - फिल्म फेयर बेस्ट एक्ट्रेस एवार्ड फिल्म खूबसूरत
- 1982 - नेशनल फिल्म एवार्ड फार बेस्ट एक्ट्रेस फिल्म उमराव जान
- 1989 - फिल्म फेयर बेस्ट एक्ट्रेस एवार्ड फिल्म खून भरी मांग
- 1997 - फिल्म फेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस एवार्ड फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी
- 1997 - स्टार स्क्रीन एवार्ड बेस्ट विलेन फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी
- 2003 - फिल्म फेयर लाइफटाइम एचीव्हमेंट एवार्ड
संकलन साभार
1 comment:
अगर प्रेमेन्द्र जैसे युवा भी रेखा के इतने फोटो चिपका सकते हैं तो वाकई रेखा में कोई बात है
Post a Comment