मलेशिया के एक व्यापारी ने उत्तरी तेरंगानु राज्य में इस्लामी अदालत में तीन मिनट में अपनी दो बीवियों को तलाक दे दिया।
अदालत में मंगलवार को 44 वर्षीय रोस्लन निगाह ने अपनी दो बीवियों नूरहयाती इस्माइल और मस्तूरा अहमद दोनों के लिए अलग-अलग तलाक कहकर संबंध विच्छेद कर लिया। एक स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक मस्तूरा और नूरहयाती दोनों ने रोस्लन से तलाक चाहा था और नोटिस भेजा था।
एक अखबार की खबर के मुताबिक दोनों ने रोस्लन पर आरोप लगाया था कि वह उन्हें वित्तीय सहायता नहीं दे रहा है और न ही एक पति के कर्तव्यों का पालन कर रहा है। इस्लामी कानून के मुताबिक महिला के पास केवल तलाक लेने की इच्छा जाहिर करने का हक है, तलाक लेने का नहीं, तलाक का फैसला केवल पुरुष या अदालत के हाथ में है। मुस्लिम समाज में महिला की यहीं स्थिति है चाहे वह भारत हो या अन्य कोई देश।
अब डाइवोर्स तो हो ही गया है तो इस खुशी में कुछ divorce cake का आंनद तो ले ही लिया जाये।
1 comment:
केक से मतलब रखो भाई..स्वादिष्ट दिखता है. :)
Post a Comment