8/04/2008

कैसी कैसी ईमेल भेज देते है ?

अभी तक डाक की में ही इधर की चिट्ठी उधर हु‍आ करती थी अब ईमेल भी इससे अछूते नही रह गये है। देखिये नीचे कुछ इसी प्रकार के ईमेल -

ऊपर की मेल को देखिये न भेजने वाले का नाम न पाने वाले का, घुस आई हमारे इनबॉक्‍स में

हमरे चिट्ठी हम अपने आपको भेज लिये और हमें पता भी नही चला, वो भी 87% छूट के साथ

5 comments:

Anonymous said...

....... बेस्ट .....comment....

Udan Tashtari said...

होता है यही हमारे और सबके साथ. क्या किया जाये मगर.!

PD said...

मस्त साहब.. अब अज्ञात पत्रों के भी लुत्फ़ उठाईये.. :)

राज भाटिय़ा said...

भाई यह तो कुछ भी नही मुझे मेरे ही नाम से तो कभी दोस्तो के नाम से e mail आते हे, लेकिन उन्हे खोलने से पहले आप अपना माउस थोडी देर वहा रखे तो आप कॊ असली नाम पता मिल जाता हे
धन्यवाद इस नयी जानकरी के लिये.

परमजीत सिहँ बाली said...

आज ही ऐसा ही एक ईमेल हमारे इनबाक्स मे भी आया है।मै परेशान हो रहा था कियह क्या है? ..चलो अब तस्ल्ली है हम अकेले नही है।

जानकारी के लिए आभार।