6/25/2009

मर्द और औरत के ताल्‍लुकात को बयां किजिये

एक मर्द और एक औरत खड़े थे , वही पर एक कुयें पर वो औरत पानी पीने गई और मर्द खड़ा रहा। कुये पर एक औरत पहले से ही मौजूद थी। जब वो औरत पानी पीने गई तो वहाँ मौजूद औरत ने उससे पूछा कि तुम्‍हारा उस मर्द के साथ क्‍या ताल्‍लुकात है ? औरत ने कहा- ''उसकी सास और मेरी सास माँ-बेटी है।''

उपरोक्‍त सवाल में मर्द और औरत के ताल्‍लुकात को बयां किजिये।



महाशक्ति पर जनमत - क्या चाय की दुकान खोलना हीन काम है? जनमत की लेना और अपनी राय देना न भूलें।

5 comments:

ab inconvinienti said...

father in law (sasur)

राज भाटिय़ा said...

ससुर ओर बहूं लडके की

Udan Tashtari said...

ससुर और बहु.

Arvind Mishra said...

आप ही बता दीजिये रिश्ता -मैं बचपन से ही कमजोर हूँ इस गणित में !

उन्मुक्त said...

शायद इसके एक से अधिक जवाब हो सकते हैं। पहला जो सबने दिया ससुर और दूसरा मौसिया ससुर - पुरुष की पत्नी और महिला की सास सगी बहने भी हो सकती हैं।