12/03/2007

यदि आप ब्‍लागर है तो .......

 

यदि आप ब्‍लागर है तो हमारी कम्‍पनी द्वारा तैयार यह प्रोडक्‍ट काफी पंसद आयेगा, क्‍योकि यह खास आईटम उन ब्‍लागरों के लिये है जो अपने 24 घन्‍टे कम्‍प्‍यूटर पर बिताते है। यह प्रोडक्‍ट में मेज अटैज्‍ड है, जिससे आप किसी भी समय बिना असुविधा के ब्‍लागिंग कर सकते है। तो है न बेहतर माल ?

 

तुरंत अर्डर करें माल सीमित है, व्‍यवस्‍था प्रथम अगत प्रथम पागत पर है। इसकी कीमत है सिर्फ और सिर्फ $ 4999, मौका छूट न जाये।

तुरंत सम्‍पर्क करें

वेव साईट, ईमेल, फोन और फैक्‍स पर बुकिग उपलब्‍ध है। पहले 10 ग्राहको को कुर्सी और चद्दर बिल्‍कुल मुफ्त।

 टेन टेनेन  

7 comments:

36solutions said...

वाह भाई क्‍या धांसू प्रोडक्‍ट लांच किया है ।

मेरे लिए भी बुक कर देवें, जो चौबीस घंटे कम्‍यूटर में बिताते हैं उन्‍हें और भी कुछ अतिरिक्‍त बारगेनिंग की सुविधा है क्‍या ?

www.aarambha.blogspot.com

anuradha srivastav said...

अभी तो हम पाठक की श्रेणी में पर फिर भी ध्यान रखेंगें।

Sanjay Karere said...

कीमत $ 4999 क्‍यों भई, $9999 क्‍यों नहीं? बड़ा घटिया ऑफर है. जेबतराशी का काम करने के लिए यही जगह मिली है क्‍या? कहीं और दुकान लगाते.

ललित said...

डिजाइन में थोड़ा परिवर्तन करें-- बिस्तर थोड़ा-सा और चौड़ा हो, ताकि डबल के लिए काम करे, बाकी सब नीचे चलेगा, लैपटॉप ऊपर पैरों की तरफ रखा हो ताकि लेटे लेटे देखा जा सके, रिमोट कंट्रोल भी हो हाथ में हो, वीडियो चाटिंग की जा सके...

इष्ट देव सांकृत्यायन said...

excellent!!!

राजीव तनेजा said...

क्या लेटेस्ट प्राडक्ट लाँच किया.....मज़ा आ गया जी फुल्ल...फुल्ल...

बस थोडा डॉलर की कीमत कम हो जाए तो सोचता हूँ कि एक आध पीस का आर्डर मैँ भी लिखवा ही दूँ...

वैसे आपकी क्या राय है?...

डॉलर सस्ता होगा या नहीं?...

ललित said...

@Rajivtaneja
बस थोड़ी प्रतीक्षा करें, सन् 3013 में एक रुपये में 83 डॉलर मिलने लगेंगे!!!!