कुछ ईमेल जो शेयर करने को मन करता है और भी बहुत कुछ जो दिल कहता है जरा करो कुछ हट कर
7/31/2008
7/27/2008
Ajanta Mendis
अजंता मेडिंस के चर्चे हर जुबान पर
अनिल कुंबले, भारतीय कप्तान
मेंडिस बहुत अच्छे स्पिनर हैं, लेकिन मेरे हिसाब से हमारी हार में मुरलीधरन का ज्यादा योगदान है। श्रीलंका के पहली पारी में 600 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद हम दबाव में आ गए थे। उस समय हमें लग गया था कि मैच बचाना आसान नहीं रहेगा।
टोनी बेका
मेंडिस बड़े प्यार से गेंद फेंकते हैं और उस समय उनके चेहरे पर हल्की सी मुस्कान तैरती रहती है। उनके तरकश में ऑफ ब्रेक, लेग ब्रेक, गुगली, फ्लिपर सभी तरह की गेंदें हैं। वे इन सभी गेंदों को अलग-अलग एक्शन से फेंकते हैं। गेंद की रफ्तार भी अलग होती है, जिससे बल्लेबाज सम्मोहित हो जाता है और अपना विकेट गंवा बैठता है।
रॉब स्टीन, क्रिकेट विशेषज्ञ
मैंने अभी-अभी स्पिन गेंदबाजी के भविष्य को देखा और उसका नाम है-अजंता मेंडिस।
महेला जयवर्धने, श्रीलंकाई कप्तान
मेंडिस कुछ खास हैं। मौका मिलने पर मैंने सीनियर और जूनियर सभी को इसकी जानकारी दी।
ट्रेवर बाइलिस, श्रीलंका कोच
अगर मुझे पता होता तो, मेंडिस की विविधतापर्ण गेंदबाजी के बारे में मैं आपको जरूर जानकारी देता।