कुछ ईमेल जो शेयर करने को मन करता है और भी बहुत कुछ जो दिल कहता है जरा करो कुछ हट कर
1/29/2009
We Are Finalist
एक दौर ऐसा था जब टेनिस की कई महारानियॉं ब्लैकब्यूटी (सेरेना और वीनस) के जादू से त्रस्त रहा करती थी। तब सेरेना ने घोषणा कि थी हम दोना बहने किसी भी पुरूष खिलाड़ी को हराने में दम है। जब पूर्व नम्बर एक खिलाडी मार्टीना नवरातिलोवा ने कहा था कि मै, स्टेफी ग्राफ और मोनिका सेलेस मे से कोई भी इन दोनो को हरा सकता है। :)
दिनारा सफीना पूर्व नम्बर एक खिलाड़ी मरात सफीन की बहन, एक दौर ऐसा भी आया जब 27 वर्षीय मरात सन्यास लेने की सोच रहे थे तब सफीना ने कहा कि भाई तुममें दम है, तुम मेरे लिये खेलो।
ये दो ऐसे फाईनलिस्ट है जो किसी भी परिवार के लिये मिसाल हो सकते है।
2 S.Williams v 3 D.Safina
Related Post : टेनिस इतिहास में पहली बार भारत में आ सकता है तीन गैंड स्लैम खिताब
1/22/2009
उडनतश्तरी जी की मॉंग पर लेटेस्ट गज़ल
तो प्रस्तुत है हमारी ओर से समीर जी के लिये उक्त सदाबहार राजनैतिक गज़ल
खुला निवेदन पहले गजल प्ले कर ले फिर पढ़े :)
आडवानी जी | होंठों से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो |
शेखावत जी | ना उम्र की सीमा हो, ना जन्म का हो बन्धन |
आडवानी जी | आकाश का सूनापन मेरे तन्हा मन मे |
शेखावत जी | जग ने छिना मुझ से, मुझे जो भी लगा प्यारा |