भाई हम ने यहां अकसर ऎसे बादल देखे है, खास कर गर्मियो मे, जब मेदानी इलाको मे गर्मी होती है, ओर पहाडो पर खुब बर्फ़ हो, ओर फ़िर गर्म हव इन पहाडो से बार बार टकराती है, ओर पिछे से गर्म हवा खुब दबाब बनती है, तो फ़िर गर्म हवा ओर ठ्ण्डी हवा मिल कर अजीब सी स्थिति बना कर बहुत जोर से घुमती है जिसे हम तुफ़ान भी कह सकते है, ओर उस समय ऎसे बादल बनते है, जो किसी पहाडी पर तेजी से या किसी झिल पर तेजी से घुमते है, ओर इस का नाम तो समीर जी ने बतला ही दिया है.... Lenticular clouds, ओर यह चित्र कहां का हे कहना बहुत कठीन है धन्यवाद
5 comments:
ये तो बताना मुश्किल है कि यह फोटो कहाँ का है मगर इस तरह के बादलों को Lenticular clouds(Lenticularis)कहते हैं, यह जानते है.
कुछ भी पता नहीं...लगता है , अगले द्विविधा में ही दुविधा समाप्त होगी।
जल्दी निवारण करो जी
जाणते है बस याद नी आ रहा... :)
भाई हम ने यहां अकसर ऎसे बादल देखे है, खास कर गर्मियो मे, जब मेदानी इलाको मे गर्मी होती है, ओर पहाडो पर खुब बर्फ़ हो, ओर फ़िर गर्म हव इन पहाडो से बार बार टकराती है, ओर पिछे से गर्म हवा खुब दबाब बनती है, तो फ़िर गर्म हवा ओर ठ्ण्डी हवा मिल कर अजीब सी स्थिति बना कर बहुत जोर से घुमती है जिसे हम तुफ़ान भी कह सकते है, ओर उस समय ऎसे बादल बनते है, जो किसी पहाडी पर तेजी से या किसी झिल पर तेजी से घुमते है, ओर इस का नाम तो समीर जी ने बतला ही दिया है.... Lenticular clouds, ओर यह चित्र कहां का हे कहना बहुत कठीन है
धन्यवाद
Post a Comment