3/30/2009

ये हवा कहती है क्‍या

3/24/2009

500 रूपये - खर्च करने के अपने अपने तरीके

अभी एक वीडियो देख रहा था, जो किसी संस्‍था द्वारा बनाया गया है। जिसमें 500 रूपये को अपने अपने तरीके से खर्च करने की बात कही है। जो जैसा आदमी है वो वैसा ही उसका उपयोग करना चाहता है। जहॉं बच्‍चे पतंग, पढ़ाई,बैट, घर का खर्च के लिये रखना चाहते है। तो वही गरीब वर्ग अपने बच्‍चो और अपने जीवन शैली को ठीक करने में खर्च करना चाहता है। कुछ युवा फिल्‍मो पर तो कुछ ब्राडेंड अण्‍डरवियर को खरीदना चाहते है। कुछ ऐसे भी लोग है जो अपने मित्रो पर ये खर्च करना चाहते है ।
आप किस पर खर्च करना चाहेगे अपने पाँच सौ रूपये ?




3/14/2009

वाह पत्रकारिता : दैनिक जागरण वाले नाम से जानते है चेहरे से नही


कभी कभी हमारे और आपके साथ एक वाक्‍य घटता है कि जब है कहते है कि चेहरा तो याद आ रहा है किन्‍तु नाम भूल रहा है किन्‍तु दैनिक जागरण वालों के साथ इसके उलट हुआ। वे नाम तो जानते थे किन्‍तु चेहरा भूल गये। जया तो रह गई किन्‍तु पर्दा गिरा कर बच्‍चन की तस्‍वीर लगा दिया। :) तो भइया सब लोग मिलकर बोलो - वाह! मीडिया वाह!