यह है अपने समय की रूस की महान महिला खिलाड़ी जो अपने देश का नाम खेल मे तो कम माडलिंग मे ज्यादा रौशन किया है। अपने टेनिस के कैरियर मे यह विश्व वरीयता की अठवे नम्बर की खिलाड़ी रह चुकी है पर दुर्भाग्य कि इन्होने कभी भी कोई डब्लू टी ए टाईटिल नही प्राप्त किया। किन्तु अपने माडलिंग और खूबसूरती के दम पर सबसे अधिक कमाऊ महिला खिलाडि़यों मे शामिल रही है। कुछ वर्षो पूर्व सहारा परिवार के कार्यक्रम मे यह भारत में आई थी और आश्चर्य की बात है कि इन्हे भारतीय साड़ी मे भी देखा गया था। इन्होने अपने पूर्व ब्वॉय फ्रेन्ड और मशहूर गायक ऐनरिके के साथ एक म्यूजिक वीडियों मे भी काम किया था।कुछ समय पूर्व इस महिला खिडाली के शादी भी किसी भाग्यशाली पुरूष सू हुई थी पर वह ज्यादा दिनों तक भाग्यशाली नही बना रह सका और जल्द ही तलाक हो गया। इस समय यह माडलिग मे तो दिखती है किन्तु खुद का प्रशिद्धि देने वाले खेल से नदारत है। जो शायद इनके भविष्य के लिये उत्तम है। भले ही अन्ना ने टेनिस छोड दिया हो किन्तु उनके चाहने वालों चाहत कम नही हुई है। मुझे याद है जब सन 2000 मे अन्ना का मैच चल रहा था तो उसी मैच के दौरान एक कथित प्रेमी ने अपने पूरे कपड़े उतार कर पूरे कोर्ट मे चक्कर लगाया था। (यह फोटो नही दिया गया है नही तो कइयों पर नागवार गुजरता) :)
6 comments:
गजब रे गजब !
बढ़िया टाइम पास हुआ!
सही है भैय्या जहाँ से भी दाना पानी मिल जाये, खुबसूरती कहीं तो काम आयी। अच्छा है आपने भी टाईमलोस करवाना शूरू कर दिया ;)
बबुआ तोहरा बाबूजी से कहके तोहार इंटरनेट के कनेक्शन कटवाये के पड़ी। ;)
kya photo hai. anna ki.
हाए क्या क़यामत है - और इस शुभ काम मे आप भी शामिल हो गए - लगे रहो और भी क़यामतें दिखाओ
Post a Comment