पहले सेमीफाईनल के लिये रफाएल नाडाल और नोवाक डेचकोविच पहले ही स्थान बना चुकें तथा दूसरे सेमी फाइनल के लिये रोजर फेडरर और फेरनान्डो गोंज़लेज़ तथा गैल मोंफिल्स और डेविड फेरर आपस में भिडेगें।
इस दोनों के बीच हुये अब तक के मुकाबले में फेडरर भारी पड़े है किन्तु इसी साल हुये अन्तिम मुकाबले में फेरनान्डों ने फेडरर को मात दी थी, इसलिये वर्तमान आकड़ो के हिसाब से यह कहना ठीक न होगा कि आसानी से जीत जायेगें। एटीपी रैंकिग में फेडरर नम्बर 1 है तो फेरनान्डो गोंज़लेज़ भी शीर्ष 25 में स्थान रखते हुऐ किसी भी बड़े उलट फेर का माद्दा रखते है।
दूसरे सेमी फाइनल में मामला ओर रोचक हो सकता है गेल यदि अपने सबसे अच्छे फार्म में है तो डेविड भी फेडरर से भिड़ने को बेकरारह होगें। निश्चित रूप से एक गैरवरीय खिलाड़ी का 5वीं वरीयत प्राप्त खिलाड़ी के बीच धासू मुकाबला देखने को मिलेगा।
Gael Monfils FRA | David Ferrer ESP (5) |
1 comment:
दिल चाहता है कि फेडरर इस बार फ्रेंच ओपन जीते लेकिन दिमाग कहता है कि जोकोविच और नडाल के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच का विजेता ही खिताब पर कब्जा जमाएगा। फेडरर और महानता के बीच पहले नडाल अकेले खड़े थे लेकिन जोकोविच उनके लिए दूसरी सबसे बड़ी बाधा के तौर पर उभरे हैं।
Post a Comment