2/28/2008

Levis - एक बार देखोगें तो देखते रह जाओंगें



इनमें पहले विज्ञापन की होल्‍डिंग कुछ महीनों पहले हमारे शहर के मुख्‍य चौराहे पर लगी हुई थी, जो हर गुजरने वाले के लिये आकर्षण का केन्‍द्र रहती थी। विज्ञापन भी ऐसा था कि जब तक की यह आखों से ओझल नही हो जाता था लोग इसे देखते ही रह जाते है। कम्‍पनी भी समान बेचने के लिये कौन कौन से टोटके अपनाती जा रही है। आज कल उस होल्‍डिंग पर टीवी सीरियल रामयण विराजमान है। :)

3 comments:

Anonymous said...

भइया विज्ञापन पट को अंगरेज़ी को होर्डिंग कहते हैं, होल्डिंग नहीं.

Udan Tashtari said...

:) रामायण का होर्डिंग लग गया है...सब पाप धुल गये समझो.

Udan Tashtari said...

:) रामायण का होर्डिंग लग गया है...सब पाप धुल गये समझो.