4/15/2009

परीक्षण पोस्‍ट

ईमेल से पोस्टिंग का सफल परीक्षण, कृपया बधाई प्रेषित करें :)




थोड़ा मजा भी हो जाये

4/02/2009

बना कीर्तिमान समीर लाल जी शीर्ष पर, हम भी बने सात हजारी ब्‍लागर


कल नीरज भाई से बात चीत रही थी, उन्‍होने कहा कि उन्‍हे यह ब्‍लाग बहुत अच्‍छा लगता है। वैसे इस ब्‍लाग को पंसद करने भाईयों की कोई कमी नही है। आम तौर पर अविवाहित भइयों में प्रतीक भाई, श्रीश भाई (आजकल लुप्‍त है) अविवाहितो को छोडि़ये विवाहितों में भी पंकज भाई आदि प्रमुख है। अब कुछ न कुछ हमेशा नया लाता रहूँगा, बहुत ईमेल आती है पर शेयर कर पाना कठिन होता है, पर अब से किया करूँगा।

मुझे आज ही पता चला कि हम सात हजारी ब्‍लागर हो गये, अभी तक बहुत कम ही सात हजारी बलागर देखने को मिले है। आज समीर जी के ब्‍लाग टिप्‍पणियों में से सात हजारी ब्‍लागर खोजे तो कुछ मिल ही गये, जिनके नाम छूट गये हो भाई माफ करना।सर्वश्री Sanjeet Tripathi, संजय बेंगाणी, Udan Tashtari, ज्ञानदत्त पाण्डेय आदि प्रमुख हिन्दी ब्‍लागर है जिनके प्रोफाईल विजिटरों की संख्‍या 7000 या उपर रही।

45 वर्षीय चिर युवा समीर जी, लगातार चिरपर‍िचित अंदाज में बैंटिग कर रहे है। टेस्‍ट, वन्‍ड़े और टी-20 में शानदार बैटिंग कर रहे है और 31,415 प्रोफाईल विजिटरों के साथ शीर्ष पर है। मुझे नही लगता कि कोई भी समीर जी ने निकट पटक रहा होगा। 53 वर्षीय एक और युवा ब्‍लागर श्री ज्ञान जी भी 11,754 के साथ प्रमुख स्‍थान बनाए हुये है। 33 वर्षीय संजीत भाई भी 11 हजारी ब्‍लागर की लिस्‍ट में शामिल हो गये। गांगुली को भी आज अफशोस हो रहा होगा कि मै भी 36 का हूँ आज मै भी चिट्ठाकारी कर रहा होता हो मै यही कहीं होता। :) कह सकता हूँ, कि 45 -55 का चिर युवा होने पर हमारा प्रदर्शन और निखर कर समाने आयेगा।

हम भी विस्‍फोटक बल्‍लेबाज के रूप में जाने जाते थे, टेस्‍ट और वन्‍डे में हमारा कोई सानी नही था किन्‍तु जबसे टी-20 फॉर्मेट आया। हमारे जैसे 22 वर्षीय ब्‍लागरों की वॉट लग गई। पहले हम भी टीम के कप्‍तान हुआ करते थे किन्‍तु अब टीम(चिट्ठाकारी में) अस्तित्‍व की लड़ाई लड़ रहे है। खुशी हुई की करीब 3 साल में हमने भी कुछ गुल खिला ही लिये अन्‍यथा, दुनिया यही कहती- लिखा तो खूब, पर पढ़ा कोई नही। :)


शेष फिर