10/04/2007

भाग धन्‍नो भाग, तेरे पीछे ब्‍लागर पड़े है


धन्‍नो की रफ्तार जॉंचने के लिये चित्र पर क्लिक कीजिऐ :)

5 comments:

Udan Tashtari said...

हा हा!!! वो आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा...वाले ट्रक से भी तेज भागी धन्नो..ब्लॉगर का नाम सुनकर. बहुत बेहतरीन!! :)

Anonymous said...

गाड़ी आगे निकल गई और उसका घोड़ा पीछे रह गया. महाशक्ति से डर गया लगता है.

Srijan Shilpi said...

:)

mamta said...

अरे भैया पढे नही पड़े है। :)

Pramendra Pratap Singh said...

धन्‍यवाद ममता जी, अक्‍सर जदबाजी में कीबोर्ड पर हाथ फिसल जाता है। ध्‍यान दिलाने के लिये धन्‍यवाद। आशा है आगे अभी आप सचेत करती रहेगी।

अन्‍य टिप्‍पड़ीकारों को भी धन्‍यवाद