10/17/2007

“रंगीला राजस्‍थान”



राजस्‍थान की कहानी चित्रों के बिना हमेशा अधूरी रह जाती है। कुछ चित्र तो राजस्‍थान की पूरी की पूरी झलक दिखा जाते है। अब ये ही दो चित्रों ले लीजिए, इन चित्रों में महिलाऐं, पगड़ी पहना आदमी और ऊँट राजस्‍थान की पूरी कहानी वर्णन कर रहे है। इसलिये तो राजस्‍थान को “रंगीला राजस्‍थान” कहा जाता है।

2 comments:

Udan Tashtari said...

दोनों ही पेन्टिंगस बहुत उम्दा हैं. बड़ा अच्छा लगा चित्रकारी का यह बेहतरीन नमूना देखकर.

sanjay patel said...

मरूभूमि की रंगत बिखेरती ये तस्वीरें मनमोहक हैं