ये सब उसी प्रमेन्द्र ने पोस्ट किया है जो यौन शिक्षा को भोग शिक्षा कह कर उसे सिरे से नकार दिया करता था। बहुत बुरी तस्वीरें, जायका कराब हुआ आज आपके इस ब्लॉग पर आने के बाद, लगता है आगे से सोच समझ कर आना पड़ेगा।
असुविधा के लिये खेद है, कुछ चित्र जो मुझे अपत्ति जनक लगे उसे हटा दिये है पहली बार एहसाह हुआ कि मेरा यह ब्लाग भी युवाओं के अतिरिक्त अन्य पाठकों द्वारा देखा जाता है। पुन: क्षमा चाहुँगा, ये वही चित्र होते है तो ईमेल से मित्रों प्रेषित किये जाते है।
मोहिन्दर जी आपसे भी क्षमा चाहूँगा
सागर भाई जी, आज भी मेरे विचार कतई नही बदले है मै वही कायम हुँ, मै सेक्स शिक्षा का विरोधी नही हूँ किन्तु इसे कक्षा 12 या 18 वर्ष से पहले लागू किये जाने के पक्ष मे नही हूँ। यह चर्चा हमेशा चलती रहेगी।
5 comments:
भैये लादेन से पुछो
भाई
कुछ ऐसा पोस्ट किया करो जिसको आपके बच्चे या परिवार के लोग पढें या देखें तो शर्मिन्दा न हों.
यह एक बडे भाई की सलाह है
ये सब उसी प्रमेन्द्र ने पोस्ट किया है जो यौन शिक्षा को भोग शिक्षा कह कर उसे सिरे से नकार दिया करता था।
बहुत बुरी तस्वीरें, जायका कराब हुआ आज आपके इस ब्लॉग पर आने के बाद, लगता है आगे से सोच समझ कर आना पड़ेगा।
असुविधा के लिये खेद है, कुछ चित्र जो मुझे अपत्ति जनक लगे उसे हटा दिये है पहली बार एहसाह हुआ कि मेरा यह ब्लाग भी युवाओं के अतिरिक्त अन्य पाठकों द्वारा देखा जाता है। पुन: क्षमा चाहुँगा, ये वही चित्र होते है तो ईमेल से मित्रों प्रेषित किये जाते है।
मोहिन्दर जी आपसे भी क्षमा चाहूँगा
सागर भाई जी, आज भी मेरे विचार कतई नही बदले है मै वही कायम हुँ, मै सेक्स शिक्षा का विरोधी नही हूँ किन्तु इसे कक्षा 12 या 18 वर्ष से पहले लागू किये जाने के पक्ष मे नही हूँ। यह चर्चा हमेशा चलती रहेगी।
"पहली बार एहसाह हुआ कि मेरा यह ब्लाग भी युवाओं के अतिरिक्त अन्य पाठकों द्वारा देखा जाता है।"
भैया प्रेमेंद्र,
'युवा' आजकल केवल यही पढते हैं क्या?
Post a Comment