- बॉलिवुड के ऐक्शन हीरो अक्षय कुमार ने लीडिंग लेडी प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ जैसी हसीनाओं को अपनी फिल्मों में रिपीट करना बंद कर दिया है। आइए, एक नज़र डालें कि आखिर अक्षय प्रियंका और कटरीना जैसी लीड ऐक्ट्रेस के साथ काम क्यों नहीं करना चाहते।
- बॉलिवुड ऐक्टर अक्षय कुमार इंडस्ट्री की लगभग सभी लीडिंग लेडी के साथ काम कर चुके हैं, लेकिन अब वह किसी भी नए चेहरे के साथ काम करने को तैयार हैं।
- मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अक्षय नहीं चाहते कि उनका नाम अपनी को-स्टार के साथ जोड़ा जाए, इसलिए उन्होंने प्रियंका चोपड़ा या कटरीना कैफ के साथ फिल्में करनी छोड़ दी।
- एक सूत्र ने बताया कि प्रियंका, कटरीना, सोनाक्षी सिन्हा के बाद से अक्षय ने लीडिंग ऐक्ट्रेस को लेकर अपना इरादा बदल लिया है और अब वह किसी भी नए चेहरे के साथ काम करने के लिए तैयार रहते हैं।
- इसकी तीन वजहें हैं, एक तो यह कि फिल्म में नई जोड़ी दिखेगी, दूसरी कि चूंकि ऐक्ट्रेस न तो उतनी सफल होगी और न ही कोई अनजान चेहरा, तो ऐसे में अक्षय फिल्म का मुख्य आकर्षण बने रहेंगे।
- इसकी तीन वजहें हैं, एक तो यह कि फिल्म में नई जोड़ी दिखेगी, दूसरी कि चूंकि ऐक्ट्रेस न तो उतनी सफल होगी और न ही कोई अनजान चेहरा, तो ऐसे में अक्षय फिल्म का मुख्य आकर्षण बने रहेंगे।
- अक्षय कुमार पहले भी यह बात कह चुके हैं कि नए चेहरों के साथ काम करने के लिए जो चीज उन्हें प्रेरित करती है, वह है बदलाव हालांकि, अक्षय कुमार यह भी कह चुके हैं कि ऑडियंस को उलझा कर रखना बहुत जरूरी है तभी मेरे करियर में उनकी दिलचस्पी बनी रहेगी। जब मैं किसी फ्रेश फेस के ऑपोज़िट होता हूं तो उन्हें हमारे कनेक्शन का कोई आइडिया नहीं होता।
कुछ ईमेल जो शेयर करने को मन करता है और भी बहुत कुछ जो दिल कहता है जरा करो कुछ हट कर
12/09/2017
प्रियंका और कटरीना संग इसलिए काम नहीं करना चाहते अक्षय
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment